COVID-19 OR CORONAVIRUS "Let’s Be Positive"

 

COVID-19 OR CORONAVIRUS "Let’s Be Positive"

 

Hey everyone





आप में से काफ़ी लोग मुझे नहीं जानते होंगे पर आप लोग ने COVID-19 OR CORONAVIRUS का नाम ज़रूर सुना होगा बीते कुछ सालो से यह शब्द सबके ज़ुबान पर है, किसने सोचा था कि एक ना दिखने वाले राक्षस से हमें इतना लड़ना पड़ेगा अभी तो कुछ ही समय पहले हम जहां मन किया वहाँ जा सकते थे, जो मन किया कर सकते थे ओर अब का वक्त ऐसा नहीं रहा किसने सोचा था कि ना दिखने वाला राक्षस हमें घर में, कमरे में बंद कर के रख देगा, एक ना दिखने वाले राक्षस इतनी जाने ले लेगा


ये दो साल ने सबको बहुत कुछ सिखाया है, इसने एक Positive सोच रखनी सिखाई जिस से बड़ी सी बड़ी problems को एक Positive thinking के साथ solve करना सिखाया, यह वक्त सबके लिए बहुत मुश्किल से गुजर रहा है किसी की नौकरी चली गयी तो किसी का Business बंद हो गया, किसी के सपने चले गए तो कही किसी के अपने चले गए और रह गया है तो बस यह वक़्त जो जाही नहीं रहा ऐसा लगता है रुक सा गया है , किसके पास जाए किसको बताए सब तो परेशान है सब तो दुखी है क्या करे कैसे निकले इस वक्त से, कब एसी सुबह होगी की सब सही हो चुका हो सब पहले की तरह सबसे मिले बातें करे, अभी नहीं पर कभी तो होगी


क्यू ना हम सब मिल कर एक दूसरे की हेल्प करे, क्यू ना इस वक्त अपने अपने ego ग़ुस्सा को साइड रख कर सामने वाले से बात करे, अपनो से बात करे उनको समझे उनकी हेल्प करे यह वक्त किसी के लिए सही नहीं चल रहा पर हमारी कुछ हेल्प से सही ज़रूर चल सकता है, यार इंसान अकेला हो जाता है इस COVID में कोई पूछने नहीं आता की घर केसे चल रहा अपने तो पूछते नहीं है किसी और से क्या उम्मीद करना


आप लोग सोच रहे होगे में क्यू एसी बातें कर रहा क्यू की मैंने देखा है फ़ील किया है, मेरे पापा की एक प्राइवट जॉब है UAE में और आप सबको पता है की प्राइवट जॉब की कोई सिक्यरिटी नहीं है और वही हुआ 2020 February में पापा आए और March में हो गया lockdown आम इंसान की तरह हमें भी लगा की 15 दिन की तो बात है सब नोर्मल हो जाएगा पर किसे पता था की अभी तो यह starting थी आने वाला टाइम और ख़राब होने वाला है और यह मेरी कहानी नहीं सब कोई इस से रिलेट करोगे सबके घर का यही हाल था बस government job वालों को छोर कर वो टाइम जेसे टेसे चला गया पर वही बात है ना वक्त हमेसा अपना नहीं होता और ऐसा ही हुआ पापा CORONA POSITIVE हो गए और जिस दिन मुझे यह बात पता चली में इग्ज़ैम देने के लिए जा राहा था बस फिर क्या चाह के भी पापा के पास नहीं जा सकता था जिस टाइम उनको मेरी ज़रूरत उस टाइम में वहाँ नहीं था पर पापा की एक बात याद थी की अच्छा सोचों अच्छा होगा मन तो नहीं था पर पेपर देना भी तो था उसी सोच के साथ देगा सब अच्छा होगा एक दिन और जब रिज़ल्ट आया तो सबसे जड़ा मार्क्स उसी सब्जेक्ट में आए पर उस दिन समझ में आया की इंसान कितना लाचार हो सकता है वो चाह के भी कुछ नहीं कर सकता हमारे पास तो रहने के लिए घर पहन्ने के लिए कपड़े है और जिनके पास कुछ भी नहीं उनका क्या हाल होगा वो केसे रेहते होंगे ना


COVID ने बहुत कुछ सिखा दिया हर एक चीज़ों की अहमियत समझाई आपके पास इस वक्त जो है आप उस में खुश रहो जितना है उतने में manage करो कुछ महीने कपड़े नहीं ख़रीदो गे तो कुछ नहीं हो जाएगा पर अगर उस कपड़े के पेसे से अगर किसी की हेल्प कर दोगे तो बहुत कुछ बदल जाएगा इस टाइम लोग बहुत अकेले पड़ गए है और उन्हें हमारी ज़रूरत है हमें आगे आकर उनकी हेल्प करनी होगी सबसे बात करो पूछो उनसे कि वो केसा है वो केसी है बोलो उनसे कुछ ज़रूरत हों तो बताइएगा हम लोग साथ है उनको हिम्मत दो भरोसा दिलाओ की एक दिन सब सही होजाएगा एक दिन एसा सवेरा ज़रूर आएगा फिरसे सबके सपने बनेंगे फिर से सब चमकेंगे बस इस बार मिल कर रहना है और हराना है ना दिखने वाले राक्षस को


क्यों भाग रहे हो

लोगों की भीड़ के बीच

खुद को संयम में रखो

कुछ दिन घर में बंद रखो,


इस बार दुश्मन बोर्डर पर नहीं

देश के अंदर, लोगों के अंदर ही है

बस उस दुश्मन की पहुँच से

खुद को दूर रखो,


कुछ जंग का माहौल नहीं

जिसमें तू अपने जवानों की

जान फूंक सको

बस अपनी और दूसरों की सेहत

का ख्याल रखो,


आज मुश्किल का वक्त है

कल सुकून भी होगा

समाज से दूरी बढ़ाओं

दूर से ही आपस में प्रेम रखो,


जो भी कहता है

ये मुझको नहीं होगा

ये तुझको नहीं होगा

उस बेवकूफ से भी दूरी रखो,


अपने हाथों को धोना हो

या गलत खबरों से

खुद को बचना हो

सैनिटाइजर का इस्तेमाल हो

या इम्यूनिटी का ख्याल हो

सबसे अपना नाता जोड़े रखो,


गरीबों का ख्याल आता हो

मजदूरों का दर्द सताता हो

तो अपनी कमाई में से

कुछ पैसा उनके पास रखो,


घर में मंदिर है, मस्जिद है

गुरुदारा है, चर्च है

जब तक तुम्हारे मन मंदिर में

भगवान है, खुदा है

प्रार्थना करो, नमाज करो

पर इन जगहों से खुद को दूर रखो,


कौन कहता है, सुपरमैन

स्पाइडर मैन है, या बैटमेन है

अब तो लगता है

नर्स से लेकर डॉक्टर

ही सबसे सही इंसान है,


आंदोलन करना, खूब करना

अपनी मॉंगें भी रखना

पर उससे पहला

खुद को जीवित भी रख लेना,


जो कहते है, बार बार

सरकार ये नहीं करती

सरकार वो नहीं करती

अरे, कभी खुद भी कुछ कर लो,


तुम बार-बार कहते हो

हर हफ्ते मंडे क्यों जाता है

अब हर दिन तुम्हारा संडे है

तब भी तुम्हें घर रहने में कंटाल आता है,


डॉक्टर से लेकर पुलिस

सफाई वालों से लेकर

हर इंसान जो तुम्हें सेवा दे रहा

उसकी सेहत के लिए

खुद का ख्याल रखो,


अपना टाइम आयेगा

बुरा वक्त कट जायेगा

अगर तुम नियमों का ध्यान रखो

खुद से ही ये प्रण रखो ।।

 

नीचे में ने बहुत से NGO के contact details दिए है आप वहाँ डोनेट कर सकते हो अगर नहीं करते हो तो भी कोई बात नहीं अपने आस पास लोगों की हेल्प करो लेकिन करो ज़रूर क्यूँकि इस राक्षस को हमें मिल कर हराना है और अगर आपको अच्छा लगा तो प्लीज़ इसे share करो जितना हो सके उतना




COVID-19 की दवाइयाँ




0 comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Techno Trickss © 2020 - Designed by Aman Mishra